मुजफ्फर नगर एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस की लचर व्यवस्था देख भड़के जनपद पुलिस को दिए सख्त दिशा निर्देश
रात में अकेली महिला दिखे तो पुलिस घर तक छोड़ेगी :एसएसपी
मुजफ्फरनगर एसएसपी द्वारा वायरलेस सेट पर पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया रात दिन भीड़ वाली जगह पर गस्त करने के दिए आदेश फ़ोटो खीचकर ड्यूटी नही फील्ड में रहकर ड्यूटी करे डियूटी पर सोए पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्यवाही गाड़ियों में एक साथ कई लड़को को रोक ले तलाशी बाइक पर 3 बैठने पर करे कार्यवाही डियूटी में ढील किसी कीमत पर बर्दाश नही की जायेगी
मुजफ्फर नगर एसएसपी
अभिषेक यादव